आज होगा शरबत-ए-आज़म का मंचन… 45 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का होगा भव्य समापन
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा जिले की सबसे पुरानी सक्रिय नाट्य संस्था नाट्यगंगा रंगमंडल के द्वारा विगत 1 मई से 45 दिवसीय एक्टिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन आज शाम एक भव्य नाटक के मंचन के साथ होगा। नए एवं पुराने 35 कलाकारों के द्वारा एक अदभुत नाटक शरबत-ए-आज़म का मंचन किया जाएगा। यह मंचन स्थानीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शाम ठीक 6 बजकर 55 मिनिट पर किया जाएगा।
मंटो की कहानी से प्रेरित इस नाटक का लेखन सचिन वर्मा और पंकज सोनी ने किया है। जिसका निर्देशन सचिन वर्मा कर रहे हैं। यह नाटक एक ऐसे काल्पनिक गांव की कहानी है जहां पर एक चमत्कारिक कुआं है जिसका पानी शरबत की तरह मीठा है। छिंदवाड़ा के रंग इतिहास में यह पहला नाटक होगा जिसमें एक साथ गीत, संगीत, नृत्य, हंसी, दुख, व्यंग्य आदि सब कुछ होगा। इस नाटक में अमित सोनी और राकेश राज ने अपने गीतों से चार चाँद लगाए हैं। गीतों को अमित सोनी ने ही संगीतबद्ध किया है। और अमित सोनी, राकेश राज, अमजद खान, सचिन वर्मा, अर्पणा पाटकर, यामिनि पाटकर ने स्वर दिया है। नाटक में प्रकाश व्यवस्था के लिए अंबाला हरियाणा से तरूण जलोटा और मेकअप के लिए नरसिंगपुर से ऐश्वर्य दुबे छिंदवाड़ा आए हुए हैं। इसके साथ ही नितिन वर्मा, स्वाति चौरसिया, रोहित रूसिया, वैशाली मटकर आदि सहयोग कर रहे हैं।
नाटक के निर्देशक सचिन वर्मा ने कहा कि इस नाटक में कई ऐसे प्रयोग किए जा रहे हैं जो अभी तक छिंदवाड़ा में नहीं देखे गए हैं। नाटक के गीतों को उच्च स्तरीय स्टूडियों में रिकार्ड किया गया है। प्रोफशनल फोटोग्राफर्स ने नाटक के पूर्व के फोटो लिए हैं। पोस्टर में भी नए प्रयोग किए गए हैं। वेशभूषा एवं मेकअप के लिए भी वरिष्ठ रंगकर्मी छिंदवाड़ा आने वाले हैं। कुल मिलाकर दर्शकों को इस नाटक में वो सब देखने को मिलेगा जो अभी तक उन्होंने नहीं देखा है। संस्था के कलाकारों ने छिंदवाड़ा के रंगप्रेमियां से शीघ्र ही अपना स्थान सुरक्षित करने की अपील की है। जिसके लिए 8989919400 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
KBP NEWS.IN
संजय औरंगाबादकर