स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – उत्तराखंड के देहरादून में एफडब्ल्यू इवेंट्स एवं डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी द्वारा आयोजित किया गया इस साल का मिस इंडिया डीसी कार्यक्रम जिसमें हिंदुस्तान के सभी राज्यो से आये प्रतिभागियो ने रंग बिखेरा और आख़िर में छिंदवाड़ा की बेटी रूपाली सिसौदिया बनी मिस इंडिया डीसी 2024 और दूसरी तरफ़ परिधि सिसौदिया ने मिस दिवा इंडिया 2024 का ख़िताब अपने नाम किया।
2 साल पहले दिव्या धुर्वे छिन्दवाड़ा का पहला राष्ट्र स्तरीय (इंडिया लेवल) का ख़िताब और ताज छिन्दवाड़ा लेकर आयी थी। उसके बाद उन्होंने अपनी मॉडलिंग एजेंसी ‘दिवा मॉडलिंग स्टूडियो छिंदवाड़ा’ अभिषेक वाड़बुदे के सहयोग से शुरू की और दोनो ने ही कई लड़कियों और लड़कों को सफल मॉडलिंग के लिए तैयार किया और इस साल फिर से उनकी छात्र रूपाली सिसौदिया और परिधि सिसौदिया मॉडलिंग की दुनिया में छिंदवाड़ा का नाम रौशन किया है। रूपाली और परिधि ने अपने विजेता बनने का श्रेय अपने उपदेशक दिव्या धुर्वे, अभिषेक वाड़बुदे और प्रतियोगिता के निर्देशक एवं निर्माता सूफ़ी साबरी को दिया है। ये दोनों ही बताते है कि ये सफलता उनकी माताओ के बिना संभव नहीं थी, जितना संघर्ष उन्होंने विजेता बनने में किया है उतना संघर्ष उनकी माँताओ के बगैर संभव नहीं हो पाता। साथ ही साथ छिन्दवाड़ा के ही प्रतिभागियों में से ही उपविजेता निधि चुनी गई और मिस्टर सेंट्रल इंडिया का ख़िताब सौरभ जो की दिवा मॉडलिंग स्टूडियो छिन्दवाड़ा के प्रतिभागी ने प्राप्त किया।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823