स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- डीपीएस स्कूल छिंदवाड़ा में स्वतंत्रता दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन वीरेंद्र सतीजा द्वारा ध्वजारोहण किया।

प्राचार्य हबीब खान ने शहीद ब्रिगेडियर आर.डी. मेहता एवं अन्य सैनिकों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आजादी की महत्ता एवं उसके लिए सैनिकों द्वारा किए जाने वाले बलिदान के आधार पर देश को मिलने वाली सुरक्षा एवं शांति हेतु देश को सर्वोपरि रखने हेतु प्रेरित किया।


इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। देशभक्ति पर आधारित समूह नृत्य, समूह गान, एवं मौन अभिनय, एवं नाटक में आजादी प्राप्ति हेतु किए जाने वाले संघर्ष ,वीर जवानों की शहादत एवं स्वतंत्रता के महत्व को बहुत ही प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इसके पश्चात छात्रा यशश्री द्वारा किए गए ओजस्वी काव्य पाठ ने दर्शकों के हृदय में देशप्रेम के ज्वर को उफान पर ला दिया। स्वतंत्रता दिवस समारोह में छात्रा जाग्रुति नाथानी द्वारा दिए गए अंग्रेजी के भाषण में जहां देश की संस्कृति के साथ-साथ संविधान की महत्ता एवं देश की गौरवशाली परंपरा पर प्रकाश डाला गया। वहीं ईशान साहू के हिंदी भाषण में स्वतंत्रता दिवस को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं प्रत्येक भारतीय के कर्तव्यों का भी स्मरण कराया गया। इस पूरे समारोह के मध्य स्वतंत्रता संग्राम की झलकियों को बड़े ही प्रभावी ढंग से मंच पर उतारी गई।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। प्रत्यक्ष मिश्रा एवं रेवा चढ्ढा द्वारा शानदार मंच संचालन किया गया । कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण किया गया ।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seven − five =