नेशनल पोर्टल और स्मार्ट बिजली पोर्टल के माध्यम से आवेदन आरंभ

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु “पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना” चलाई जा रही है। इस योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक अभियंता ने बताया कि इस योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगवाने के लिये उपभोक्ता नेशनल पोर्टल pmsuryaghar.gov.in या Surya Ghar App के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, उपभोक्ता म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के स्मार्ट बिजली पोर्टल http://www.smartbijlee.mpez.co.in या ऐप के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि पी.एम.सूर्य घर योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने पर घरेलू उपभोक्ताओं को भारत सरकार द्वारा सब्सिडी (अनुदान राशि) प्रदान की जा रही है। 01 किलोवॉट पर 30,000 रूपये, 02 किलोवॉट पर 60,000 रूपये और 03 किलोवॉट से अधिक के सोलर रूफटॉप कनेक्शन पर 78,000 रूपये की सब्सिडी सरकार द्वारा सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में प्रदान की जा रही है। छिंदवाड़ा वृत्तांतर्गत वर्ष 2023-24 में कुल 128 कनेक्शनों के 1086.70 किलोवॉट क्षमता के सोलर रूफटॉप स्थापित किए गए हैं, जो कि वर्ष 2022-23 की तुलना में 35.50 प्रतिशत अधिक है। छिंदवाड़ा वृत्तांतर्गत वर्ष 2024-25 में जुलाई माह तक कुल 113 उपभोक्ताओं द्वारा 776 किलोवॉट के निम्नदाब तथा 1 उपभोक्ता द्वारा 400 किलोवॉट के उच्च दाब सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना की गई है।
भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा जारी आवासीय घरों पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने के लिये ‘‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ संचालित की जा रही है। यह योजना मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर द्वारा कंपनी क्षेत्रांतर्गत क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड जबलपुर द्वारा 1286 उपभोक्ताओं को 833.73 लाख रूपये की अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खातों में स्थानांतरित कर दी गई है।

उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाएं और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में कदम बढ़ाएं। रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापना का कार्य पूर्ण होने पर ऊर्जा मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली निर्धारित अनुदान राशि सीधे आवेदनकर्ता के बैंक खाते में स्थानांतरित होगी। निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल और अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक और विनिर्देशों के अनुसार होंगे। इन वेंडर्स द्वारा स्थापित किए जाने वाले रूफटॉप सोलर प्लांट में 5 वर्षों का रखरखाव भी शामिल होगा। इस प्रकार उपभोक्ताओं को न केवल उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण प्राप्त होंगे, बल्कि लंबे समय तक सेवा और रखरखाव की गारंटी भी मिलेगी।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    9 − four =