ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
स्टेड डेस्क- आगामी दिनों में एक ऐसा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें सूबे के मुखिया कमलनाथ शिर्कत करेंगे, आयोजन की खास बात यह होगी कि इसमें एक लाख से ज्यादा महिलाएं भी शामिल होंगीं। यह कार्यक्रम छिंदवाड़ा में होने जा रहा है जिसकी तैयारियां भी जोर-शोर से जारी है। आला अधिकारियों की निगरानी में चल रही तैयारियों में एक लाख से ज्यादा महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यह आयोजन 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर होना है।
वही इस आयोजन में मुख्यमंत्री कमलनाथ के शामिल होने के लिए शासन से शेड्यूल भी जारी हो गया है। जिसके मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ 8 मार्च को प्रात: 10 बजे विशेष विमान से भोपाल से प्रस्थान कर प्रात: 10:45 बजे छिन्दवाड़ा आयेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे पुलिस लाईन ग्राउंड छिन्दवाड़ा में महिला दिवस पर आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और महिला स्व-सहायता समूह के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम छिन्दवाड़ा में करेंगे। कमलनाथ 9 मार्च को प्रात: 9 बजे हेलीकॉप्टर से छिन्दवाड़ा से नागपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब हो कि छिंदवाड़ा में इस आयोजन के पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में तीन बड़े आयोजन हुए हैं जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ गोल्डन की श्रेणी में आ चुके हैं। वही अब महिला दिवस पर होने वाले इस आयोजन की भी चर्चा आम है। बताया जाता है कि इस आयोजन में होशंगाबाद और जबलपुर संभाग मिलाकर 11 जिलों की महिलाएं शामिल होंगीं, निश्चित रूप से यह आयोजन अपने आप में विरला होगा, जिसमें एक साथ इतनी बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल होंगी।