स्टेड डेस्क- कोरोना वायरस का असर चीन से होता हुआ विश्व के कई देशों में पहुंचता दिखाई दे रहा है जिसके चलते भारत में भी अलर्ट जारी है जहां एक ओर विदेश से लौटने वाले लोगों को प्रशासन निगरानी में रख रहा है तो वहीं इस वायरस से बचाव के लिए भीड़ वाले कार्यक्रमों से भी गुरेज किया जा रहा है चिकित्सकों की मानें तो भीड़ वाले इलाकों में यदि कोई व्यक्ति इस वायरस का पॉजिटिव हुआ तो अन्य लोगों में भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा में 8 मार्च को होने वाला महिला सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश ने बताया कि, कोरोना वायरस के परिप्रेक्ष्य में राज्य शासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के आधार पर आम जनता के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये 8 मार्च को छिंदवाड़ा में आयोजित महिला सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है।