सेंट्रल डेस्क
नई दिल्ली- देश में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप मच गया है, नोएडा के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं, ये वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे, ये शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है, फिलहाल, इन सभी 13 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है, आगरा में 13 लोगों ऐसे मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस के सिम्टम्स मिले हैं, साथ ही इन 13 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आला-अफसर एक्टिव
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के आला-अफसर एक्टिव हो गए हैं, कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की तलाश IDSP नेटवर्क के माध्यम से की जा रही है, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी 13 संदिग्धों को आज सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है, उनके परिवार के सदस्यों और करीबियों को आइसोलेशन में रखा गया, संदिग्धों का सैंपल पुणे भेज दिया गया है, आज शाम तक हमें दूसरों की रिपोर्ट मिलने की संभावना है, जो लोग विदेश से आ रहे हैं, उनकी स्क्रीनिंग हो रही है।
Coronavirus को लेकर देश में अलर्ट जारी
कोरोना वायरस को लेकर देश में अलर्ट जारी किया जा चुका है, इसी बीच ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में पांच मरीज पहुंचे हैं, सभी मरीजों में कोरोना वायरस से लक्षण पाए गए, सभी मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं,मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जिसमें तीन डॉक्टर और 10 स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगाई गई है, इसके पहले भी 44 लोगों की जांच अस्पताल में हो चुकी है, सभी का सैंपल लेकर पुणे की लैब में भेजा गया है, एक हफ्ते बाद पुणे की लैब से जांच रिपोर्ट आएगी, तब तक सभी 5 मरीजों को गहन निगरानी में रखा गया है।
ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़
9425391823