स्टेट डेस्क/सिवनी – जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी जिले में एक बार फिर दबिश देते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।जबलपुर लोकायुक्त टीम ने सिवनी में पदस्त सहायक आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को विदेशी मद्यभंडारगार सिवनी में साढे तीन लाख रुपए की रिश्वृत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवडे ने बताया कि आवेदक राकेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय बसंत लाल साहू खैरा पलारी तिगडुसिवनी निवासी ने शिकायत की थी कि वह सिवनी के तीन सिंडिकेट ग्रूप के नौ शराब दुकानों का ठेका संचालन करता है।

जिसको सूचारू चलाने के लिए मासिक रिश्वृत 5 लाख रुपए की मांग, सिवनी के सहायक आयुक्त आबकारी शैलेश कुमार जैन ने की थी। शिकायत का सत्यापन किया गया। सहायक आयुक्त ने 3 लाख 50 हजार रुपए रिश्वृत सहायक जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार झारिया को देने को कहा था।

शिकायत के सत्यापन के पश्चात मंगलवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी को विदेशी मदिरा भंडारगृह सिवनी से साढे तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। वहीं अभी जांच जारी है और देखना यह है कि जिलेभर में लगभग 100 दुकाने विदेशी मदिरा की हैं तो इन सभी दुकानों से प्रती माह आबकारी अधिकारी कितनी रिश्वत लेते थे।

KBP NEWS.IN
… वाहिद खान
7000905588

समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    10 − one =