स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा- महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर योद्धा व अंग्रेजी हुकूमत की भारत में जड़ें हिलाने वाले धरती बाबा वीर बिरसा मुंडा जी के जयंती दिवस पर स्थानीय राजीव भवन में जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी समाज के गौरव वीर बिरसा मुंडा को हृदय से याद किया। कांग्रेस के वक्ताओं ने कहा कि भारत मां की आजादी के लिए लडऩे वाले स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों में भाजपा से कौन स्वतंत्रता सेनानी शामिल हुआ था, वह केवल एक नाम बता दें, उनके पास बताने के लिए एक भी नाम नहीं है, इसीलिए आज भारतीय जनता पार्टी ऐसे वीर योद्धा बिरसा मुंडा जी जिन्होंने अपना स्वतंत्र भारत मां की आजादी के लिए न्योछावर कर दिया उनके नाम पर बड़े-बड़े आयोजन कर रही है।
इस ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कहा कि जनजातीय समाज के परम पूजनीय व समाज में धरती बाबा के रूप में विख्यात वीर बिरसा मुंडा जी व श्री बादल भोई जी ने हमारे गौरव है। एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में बिरसा जी की टोली ने अपने तीर कमानों से अंग्रेजों की बंदूकों को झुका दिया था। उन्होंने न केवल आजादी की लड़ाई लड़ी बल्कि समाज में व्याप्त अज्ञानता, रूढ़िवादिता एवं कुरीतियों के खिलाफ भी अपनी जंग जारी रखी और एक विद्रोही के रूप में सम्पूर्ण समाज व देश में पहचाने गए।
पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी ने कहा कि देश की गुलामी, साहूकारी व जमींदारी से जंग लडऩे वाले बिरसा जी का आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है। वर्तमान की भाजपा सरकार में जल, जंगल व जमीन के असल हकदारों की अस्मिता पर लगातार हमले हो रहे हैं। आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा हो रहा या फिर उसे नियम विरूद्ध खरीदा व बेचना जारी है इसीलिये उनकी लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। हम सभी को एकजुट होकर यह लड़ाई आगे भी लड़नी है और जल, जंगल व जमीन के असली हकदारों का हक व अधिकार बचाना अब हमारी जिम्मेदारी है। सभी को एकजुट होकर यह संकल्प लेना होगा कि अब हमें आदिवासियों पर जारी अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी।
आयोजित कार्यक्रम में धीरन शा सुखरामदास दादा जी, किशोर उइके, अध्यक्ष जिला कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ सुकराम धुर्वे, संजय परतेती, शिवकुमार सिरसाम, संतोष भारती, पूरन परानी, ईश्वर वाड़िवा, रोशन धुर्वे, अल्केश उइके, मखन धुर्वे, कुलदीप धुर्वे, विजय उइके, भगवानदास भारती, कांग्रेस मोर्चा संगठन के प्रभारी आनंद बक्षी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले, प्रवक्ता नितिन उपाध्याय, कोमल साहू सहित कांग्रेस आदिवासी प्रकोष्ठ व कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823