वीर शहीद जोरावर सिंह जी व फतेहसिंह जी की वीरगाथा देश व धर्म के प्रति निष्ठा सिखाती है- जिला शिक्षा अधिकारी
स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा – भारत सरकार स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग नई दिल्ली के वार्षिक कार्यक्रम एवं लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के पत्रानुसार व कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विद्यालयों में “वीर बाल दिवस” सप्ताह 16 से 26 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है इसी कड़ी में शासकीय बालक उमावि चाँद में प्राचार्य अनिल तागड़े के नेतृत्व में वीर बाल दिवस की गतिविधि संचालित की जा रही है।
कार्यक्रम प्रभारी राकेश कुमार मालवीय ने बताया कि वीर बाल दिवस सप्ताह में कार्यक्रम विभाजन के अनुरूप विद्यालय में छात्रों को गुरु गोविंद के पुत्र साहिबजादा वीर जोरावरसिंह जी व फतेहसिंह जी की जीवनी पर आधारित वीडियो दिखा कर समझाया गया कि उन वीर पुत्रो की उम्र 9 वर्ष व 6 वर्ष होने के उपरांत भी उन्होंने अपने धर्म व देश नीति के लिए मुस्लिम धर्म स्वीकार करना कुबूल नही किया और मुगलों के द्वारा 26 दिसंबर 1705 को दीवार में चुनवा दिए गए। उनकी देश भक्ति व धर्म पर आस्था बताती है कि हमें राष्ट्रनिर्माण में पूर्ण समर्पण रखना चाहिए, इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल द्वारा छात्रों को दिये गए संदेश को सुनाया गया।
छात्रों ने वीर जोरावरसिंह जी व फतेहसिंह जी की भूमिका पर आधारित वार्तालाप कर नाटिका में भाग लिया और अपने विचारों को व्यक्त किया। तदुपरांत छात्रों से “राष्ट्र निर्माण में युवा बच्चों की भूमिका” पर निबंध भी कराया गया , जिसमे छात्रों ने देश भक्ति व धर्म के प्रति निष्ठा आधारित वाक्यों को समाहित किया। इन आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों ने भी योगदान दिया।
KBP NEWS.IN
…हरिओम रघुवंशी
समाचार विज्ञापन के लिए संपर्क करें-9425391823