स्टेट डेस्क/भोपाल- प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन गंगा स्नान करने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। इनमें अधिकतर श्रद्धालु अपनी पत्नियों के साथ गंगा में डुबकी लगा रहे हैं, जिससे उनका रिश्ता अगले सात जन्मों तक ऐसा ही चलता रहे, लेकिन भोपाल से महाकुंभ को लेकर एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके कारण पति और पत्नी के बीच तलाक की नौबत बन गई है। 55 वर्षीय पति ने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में आवेदन दिया है।
बता दें कि इस मामले में पति नहीं चाहता था, कि पत्नी महाकुंभ में नहाने जाए। इसके बावजूद पत्नी अपनी इच्छा से सहेलियों के साथ प्रयागराज पहुंच गई, जिसके कारण पति नाराज हो गया। उसने फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन भी कर दिया। इसमें उसने लिखा है, कि उसे साध्वी नहीं, ऐसी पत्नी चाहिए जो संजने और संवरने के साथ उसकी इच्छाओं का भी ख्याल रखे। जबकि इस मामले में पत्नी का कहना है, कि उसमें कोई बुराई नहीं है और वो पति के लिए अपनी वेशभूषा में बदलाव नहीं कर सकती है। फैमिली कोर्ट की काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि आमतौर पर यहां पति यही शिकायत करते हैं, कि उनकी पत्नियां सजने-संवरने में काफी पैसा बर्बाद कर देती हैं, लेकिन इस मामले में पति ने बताया कि न तो पत्नी पार्लर जाती है और न ही मेकअप करती है।
उसे अट्रैक्टिव दिखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी सहेलियों के साथ तीर्थ स्थानों में घूमने जाती है, जबकि पति ने कई बार उसे पहाड़ी क्षेत्र या रोमांटिक स्थलों पर चलने के लिए कहता है, लेकिन वह मना कर देती है। पति ने बताया कि उसकी कोशिश है कि पत्नी अन्य महिलाओं की तरह सज संवर कर रहे, लेकिन उसने कभी न तो लिपिस्टिक लगाया और न कभी श्रंगार किया। अब सिंदूर की जगह भी चंदन लगाने लगी है। इसके साथ पत्नी महाकुंभ में जाने के बाद गले में रुद्राक्ष की माला भी पहनने लगी है।
हालांकि पति का कहना है कि उसने पत्नी को माडर्न बनाने का काफी प्रयास किया, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं निकला। काउंसलर शैल अवस्थी ने बताया कि पति की उम्र करीब 55 साल है। इनकी शादी करीब 25 साल पहले हुई थी। अब उनके दो बेटियां हैं। इनमें सबसे बड़ी बेटी की शादी भी हो चुकी है। शैल अवस्थी ने बताया कि इस मामले में महिला ने कहा है कि वह अपने स्वभाव, रहन-सहन और जीवन शैली को नहीं बदलेगी, हालांकि दंपति के बच्चे पति के समर्थन में हैं।
KBP NEWS.IN
9425391823