स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- नगरपालिका की प्रभारी सीएमओ तथा सिवनी सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहीं दिशा डेहरिया के तीन जिलों स्थित आवास व कार्यालयों में ईओडब्ल्यू की टीम ने गुरुवार को दबिश दी। दिशा के वारासिवनी तथा सिवनी नगरपालिका स्थित कार्यालय तथा सरकारी आवासों सहित छिंदवाड़ा स्थित सर्चिग के दौरान ढाई करोड़ रुपए की बेहिसाब (अनुपातहीन) संपत्ति का पता जांच टीम को लगा। 2008-09 में छिंदवाड़ा में खाद्य विभाग में आउटसोर्स कर्मी (डीटीपी ऑपरेटर) के रूप में नौकरी शुरू करने वाली दिशा 2015 में चांद नगरपालिका में सहायक उप निरीक्षक के पद पर भर्ती हुईं। करीब एक दशक के दौरान वे प्रभारी सीएमओ के पद पर पहुंच गईं।

इस समय दिशा के पास वारासिवनी के प्रभारी सीएमओ के साथ सिवनी नगरपालिका के सीएमओ का भी अतिरिक्त प्रभार है। तीनों जिलों में दिन भर चली सर्च कार्रवाई के दौरान अब तक की कुल आय से 220 फीसद अधिक की संपत्ति पाए जाने के बाद ईओडब्ल्यू (जबलपुर) ने दिशा डहेरिया के खिलाफ धारा 13 (1) बी, 13 (2) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

सबसे ज्यादा संपत्ति छिंदवाड़ा में…
शिकायत पर हुई कार्रवाई के दौरान टीम को बेहिसाब संपत्ति छिंदवाड़ा में मिली। यहां की एमआईजी कॉलोनी में 1500 तथा 3000 वर्गफीट के दो मकान के साथ एक दुकान और नागपुर मेन रोड पर भी एक दुकान के दस्तावेज टीम को मिले। 2 चार पहिया वाहनों सहित 3 दो पहिया वाहन.. और दुकानों व मकानों में कुल 30 लाख रुपए कीमत के घरेलू सामान सहित नगदी तथा सोने-चांदी के जेवर भी टीम को मिले।

सबसे पहले बालाघाट पहुंची टीम…
ईओडब्ल्यू की टीम अल सुबह करीब 5:30 बजे बालाघाट पहुंची। यहां से कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर तथा पीएचई के ईई तथा अन्य लोगों को साथ लेकर टीम सुबह 6:45 बजे दिशा के वारासिवनी स्थित सरकारी आवास पहुंची। यहां घर में दिशा नहीं मिलीं। यह जानकारी मिलते ही कि वे रात में सिवनी निकल गई हैं टीम सुबह 9 बजे सिवनी में दिशा क्रे घर पहुंची। वहां से इन्हें साथ लेकर पहले सिवनी नपा और वहां से वारासिवनी नपा कार्यालय पहुंची। इस बीच एक टीम सिवनी से सीधे छिंदवाड़ा निकल गई और वहां दिशा के निजी आवास पर दिन भर सर्चिग की।

KBP NEWS.IN
… जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    nine − 5 =