स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- इंदिरा प्रियदर्शिनी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ जैमिनी खानवे एवं विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर झा के मार्गदर्शन मे माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया द्वारा “स्टूडेंट यूनिट 2025-2027” का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसाइटी इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ. ए. एम. देशमुख ने स्टूडेंटस को सोसाइटी से परिचित कराते हुए विद्यार्थियों को माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र मे अपार सम्भावनाओं से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रेसिडेंट, सचिव एवं ट्रेजरी पोस्ट पर नियुक्त किया गया। इस स्टूडेंट यूनिट मे 45 विद्यार्थियों ने सदस्यता ली। ये यूनिट आगामी वर्षों में मानवकल्याण के लिए कार्य करेंगे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे यूनिट इंचार्ज अन्नू झा, सहा. प्राध्यापक अंकिता सिंह, आकांशा लांजीवार, रश्मि, अक्षिता, अपर्णा, काजल, गगन बानिया, पंकज चौरसिया व मोहित बरमैहिया का योगदान रहा।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    six − one =