स्टेट डेस्क/जबलपुर- सरकारी स्कूल में शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक घनश्याम ठाकुर ने 8 साल की बच्ची को पढ़ाने के बहाने रोका। सभी बच्चों के निकलने के बाद कमरा बंद कर मासूम को हवस का शिकार बनाया। वह रोने- बिलखने लगी तो धमकी देकर चुप करा दिया। बच्ची घर पहुंची तो मां को देखते ही फफकने लगी। उसने मां से कहा, अब कभी स्कूल नहीं जाऊंगी।

मासूम की बातों से मां परेशान हो गई और उसने बच्ची को पुचकारा और स्कूल न जाने का कारण पूछा। कारण सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस नै पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया किया है। पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया कि सरकारी स्कूल में शिक्षक ने 20 फरवरी को वारदात की थी। उसे गिरफ्तार किया है।

…तो नहीं होती हैवानियत
घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। बच्ची के रिश्तेदार ने बताया, शिक्षक का आचरण पहले से संदिग्ध था। वह मूलतः नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव का रहने वाला है। मनमर्जी आता-जाता है। उसके नशे में होने की शिकायत मिली तो अफसरों को बताया। शिक्षक को हटाने की मांग की, पर कार्रवाई नहीं हुई। यदि कार्रवाई हुई होती तो यह हैवानियत नहीं होती।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    eleven − ten =