स्टेट डेस्क/छिंदवाडा: राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में हिंदी विभाग में जनभागीदारी शिक्षिका श्रीमती नीता पारसे वर्मा ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य पात्रता परीक्षा सेट उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने हिन्दी साहित्य विषय में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। विदित हो कि नीता वर्मा रंगकर्मी भी हैं जो विगत 16 वर्षों से नाट्यगंगा संस्था के साथ कार्य कर रही हैं। उनकी इस सफलता के लिए परिवारजनों,सभी गुरुजनों और शुभ चिंतकों ने शुभकामनाएँ दी हैं।1
KBP NEWS.IN
… संजय औरंगाबादकर
9425148353