स्टेड डेस्क
छिंदवाड़ा- पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन है ऐसे में लोगों को खाद्य पदार्थों की उपलब्धता कुछ हद तक पहले जैसी नहीं है पहले आदत के अनुसार लोग रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री बाजार से खरीद लिया करते थे लेकिन टोटल लॉग डाउन के चलते शासन प्रशासन ने सब्जी फल किराना दवाइयां रसोई गैस जैसी मूलभूत सुविधाएं ऑनलाइन के साथ ही घर-घर पहुंचाने और सब्जी फल व्यापारियों को फेरी लगाने की छूट मिली है इसके बावजूद कुछ इलाकों में खासतौर पर ग्रामीण अंचलों में कुछ आसुविधाएं हो रही है लेकिन इस विषम परिस्थितियों में लोगों ने बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है. तो किसानों ने लोगों के घर तक सब्जी पहुंचाना शुरू कर दिया है. ऐसे ही एक मामला छिंदवाड़ा जिले के रोहनाकला का है जहां किसान के खेत मे गोभी लगी है आसपास के क्षेत्र के लोग किसानों के खेत से गोभी सब्जियां ले जा रहा है गोभी निशुल्क वितरण की जा रही है जानकारी देते हुए दशरथ विश्वकर्मा ने बताया कि 4 एकड़ में गोभी लगी है लेकिन आसपास की जनता सब्जी के मारे परेशान हो रही थी इसलिए मेरी ओर से सब्जियां निशुल्क दी गई.
पूरा विश्वकर्मा परिवार मदद के लिए
जो भी खेत में जा रहा है उसे दशरथ विश्वकर्मा एवं उनका पूरा परिवार सब्जियों से उनकी मदद कर रहा है एक अच्छी पहल है.
गांव के युवाओं का भी विशेष योगदान
गांव के कुछ युवाओं खेतों से सब्जियां लाकर लोगों के घर तक पहुंचा रहे हैं किसानों के खेतों से कई संस्था ले जा रही हैं सब्जियां.