स्टेट डेस्क मंडला/नैनपुर – नैनपुर पुलिस ने मंदिरों में हो रही चोरियों के आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर रामकृपाल लोधी ग्राम सर्रई चौकी छिंदा जिला सिवनी द्वारा घटना को अंजाम देने के संदेह व्यक्त करने पर तत्काल रामकृपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ पर आरोपी द्वारा खेरमाई मंदिर नैनपुर, राममंदिर ग्राम हीरापुर, कान्हा मंदिर ग्राम जामगांव, शिवमंदिर ग्राम घुरवाड़ा, हनुमान मंदिर धूमा एवम आदेगांव जिला सिवनी में चोरी करना काबुल किया। आरोपी के पास से चोरी किया हुआ समान, बाइक, सहित कुल मशरूका 2 लाख 30 हजार का जप्त किया गया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी का एक साथी सत्यम पटेल फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

KBP NEWS.IN
जग्गा कुरैशी, नैनपुर
मो. 9617682085

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    13 − 6 =