ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़ 9425391823
स्टेड डेस्क- मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ छिंदवाड़ा प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने आज अपने निज निवास पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस वार्ता में दिये गए बयान को लेकर भाजपा ने कमलनाथ को घेरने का प्रयास किया है.
कमलनाथ के बयान को लेकर जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू और रविदास समाज के संरक्षक मनोज चौरे एवं अन्य के द्वारा भी पत्रकार वार्ता रखी, जिसमे सभी पत्रकारों को आमंत्रित किया गया. उन्होंने वार्ता में कमलनाथ के बयान पर घोर आपत्ति दर्ज कराई है. संबंध में जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू और रविदास समाज संरक्षक मनोज चौरे ने कमलनाथ के द्वारा दिए गए वक्तव्य का वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार के पूछे गए सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि जांच करवाएं, हमने टेंडर के नियम के अनुसार ही काम करवाए हैं. कोई चोरी चमारी ???नहीं करवाई है ? भाजपा जिला अध्यक्ष श्री साहू ने और रविदास समाज संरक्षक मनोज चौरे ने चमारी शब्द को समाज का अपमान बताया, उन्होंने कहा कि कमलनाथ के इन शब्दों से उन की रीति नीति और सोच का अंदाज लगता है. उन्होंने कहा कि रविदास समाज इस अपमान के बदले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की f.i.r. कराएगा और यदि प्रशासन f.i.r. नहीं करता है तो सड़कों पर जन आंदोलन करेंगे. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि कमलनाथ को माफी मांगनी चाहिए उनके बयान ने पूरे समाज को अपमानित किया है… पत्रकार वार्ता के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष और रविदास समाज संरक्षक सहित अन्य ने पुलिस अधीक्षक और हरिजन थाने में ज्ञापन देकर एफ आई आर की मांग की है… वहीं इस आरोप के संबंध में कांग्रेस की ओर से ख़बर लिखे जाने तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.