Jahid khan editor-in-chief, 94253 91823
स्टेट डेस्क- छिंदवाड़ा जिले में एक ही दिन में आज सर्वाधिक 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह कुल मिला कर जिले में 4 कोरोना वायरस के संक्रमित हैं. इसके पूर्व एक संक्रमित व्यक्ति की मौत हो चुकी है और चार संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर सकुशल अपने घर पहुंच गए हैं.
आज आई रिपोर्ट के आधार पर सौसर,पांढुर्णा क्रमशः एक-एक एवं तीसरा ग्राम झुर्रे, परासिया निवासी संक्रमित व्यक्ति है. वर्तमान समय में चार कोरोना पॉजिटिव इस जिले में हैं. गौर करने वाली बात यह है कि तीनों संक्रमित व्यक्ति अन्य प्रदेशों में मजदूरी करते थे, लॉक डाउन के चलते यह सभी छिंदवाड़ा वापस लौटे हैं. इसके अलावा 1 संक्रमित दिल्ली सीआरपीएफ का जवान है, वह अपने रिश्तेदार की शादी में 20 मई को छिंदवाड़ा आया था. यह जवान भी छिंदवाड़ा की विधानसभा जुन्नारदेव का ही रहने वाला है. इस बीच राहत की बात यह है कि आज मिले संक्रमित व्यक्तियों में से सौसर और पांढुर्णा के संक्रमित अपने घर नहीं पहुंच पाए. उन्हें स्वयं में वायरस के लक्षण का एहसास होने पर अस्पताल में जा कर भर्ती हो गए थे. इधर परासिया विधानसभा का तीसरा संक्रमित व्यक्ति भी अपने घर नहीं पहुंच पाया बॉम्बे में मजदूूरी करता था, वहां से आकर सीधे छिंदवाड़ा में सूचना दी, प्रशासन ने जांच के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर आइसोलेट किया था. जिसकी भी रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है. इस तरह ग्रीन जोन में शामिल हुए छिंदवाड़ा में चार पॉजिटिव मरीज अब तक हो गए हैं. प्रशासनिक जानकारों की माने तो फिलहाल यह आंकड़ा स्थिर नहीं रहेगा, इसके बढ़ने की संभावना बनी हुई है. प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले की जनता से इस संक्रमण से बचने के लिए सावधानी बरतने और अपने घरों में रहने के साथ ही अनजान से मेलजोल ना करने तथा जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की अपील की है. उन्होंने कहा है की नागरिक सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें, यदि घर से निकलते हैं तो मास्क पहनकर ही निकलें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें या फिर साबुन, हैंड वॉश से बार-बार हाथों को धोएं.