छिन्दवाड़ा- सामाजिक सरोकार में लगातार काम करने वाली संस्था सेंट्यूरी टेलिविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदेश के पहले ऑनलाइन ब्लड बैंक (www.myblood.in) का निर्माण किया गया है, इस ब्लड बैंक से प्रदेश के लाखो लोगो को फायदा पहुचे और जरुरत पड़ते ही आसानी से प्रदेश के किसी भी शहर में ब्लड उपलब्ध हो सके, संस्था ने इसी उद्देश्य के साथ प्रदेश में पहली बार अथक प्रयास के साथ ऑन लाईन ब्लड बैंक की स्थापना की है, इसका शुभारंभ शनिवार को छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने किया. कलेक्टर सौरभ सुमन ने  संस्था द्वारा किये गए इस अनोखी पहल की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाए प्रेषित की, साथ ही इस कार्य में हर संभव मदद  का भरोसा भी संस्था  को दिया.

जल्द प्रदेश के सभी जिलों में करेंगे विस्तार- दीपक कोल्हे

दीपक कोल्हे डायरेक्टर सेंट्यूरी टेलिविजन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड

संस्था के डायरेक्टर दीपक कोल्हे ने बताया की सर्व प्रथम इस ऑन लाईन ब्लड बैंक में प्रथम चरण में छिन्दवाड़ा जिले के दस हजार से ज्यादा लोगो का डाटा एकत्रित किये जाने का लक्ष्य  संस्था द्वारा रखा गया है, तत्पश्चात धीरे धीरे इसे आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के अन्य जिलो तक इसका विस्तार किया जायेगा, जल्द से जल्द इसे प्रदेश स्तर  पर शुरू कर लाखो लोगो तक इसका फायदा पहुचे और जरुरत पड़ते ही तत्काल किसी भी समूह का ब्लड आसानी से उपलब्ध हो सके इसी जन सेवा की सोच के साथ आज इस ब्लड बैंक का शुभारंभ किया गया है, इस दौरान मुख़्य रूप से जिला पंचायत CEO गजेंद्र सिंग नागेश, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द चौरागडे और ब्लड बैंक संस्था की और से दीपक कोल्हे, अनिमेष सिंग, दिलीप अहिरवार, रोशन सिंगनापुरे, दुर्गेश नरोटे, सतेन्द्र सनोडिया विशेष रूप से  उपस्थित थे, ब्लड बैंक के शुभारंभ के दौरान संस्था द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग सहित लॉक डाउन के अन्य नियमो का भी विशेष ध्यान रखते हुए सभी नियम शर्तों का पालन  भी किया गया।

ज़ाहिद खान, एडिटर इन चीफ़

9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    18 + 7 =