स्टेट डेस्क/छिंदवाड़ा– आगामी रंगपंचमी पर्व और रमजान माह के मद्देनजर शहर में शांति, कानून-व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा एक फ्लैग मार्च निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, गोलगंज, राज टॉकीज, आज़ाद चौक, बड़ी माता मंदिर, गणेश चौक, छोटा तालाब होते हुए आगे बढ़ा और अंततः शहर के तीनों थाना क्षेत्रों कोतवाली, कुंडीपुरा और देहात थाना से होते हुए संपन्न हुआ।

फ्लैग मार्च में डीएसपी यातायात रामेश्वर चौबे, CSP अजय राणा, डीएसपी एजेके राजेश बंजारे, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत, निरीक्षक सचिन बट्टे, निरीक्षक प्रेमलाल यादव, निरीक्षक खेलचंद पतले तथा पुलिस लाइन एवं तीनों थानों का बल उपस्थित रहा।

कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी सुरक्षा बल दंगा नियंत्रण सामग्री (बलवा सामग्री) के साथ पूरी तरह से तैयार एवं सतर्क रहे। इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, आमजन में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकना था। प्रशासन आमजन से अपील करता है कि त्योहारों को शांति, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं, किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    five × 2 =