छिंदवाड़ा में एक ऐसी अदालत लगी जिसमें एक दिन में ही लगभग 2000 केश निपटाए गए। यही नहीं करोड़ों के अवार्ड भी पारित किए गए हैं। हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा में लगने वाली नेशनल लोक अदालत की, जहां जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक कामयाब लोक अदालत लगाई गई…

स्टेट डेस्क/छिन्दवाड़ा- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार परस्पर समझौते के आधार पर आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय दिये जाने के उद्देश्य से 13 सितम्बर-2025 को साल की तृतीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय छिंदवाड़ा तथा तहसील न्यायालय परासिया, चौरई, पांढुर्णा, सौंसर, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, हर्रई, तामिया में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा सुशांत हुद्दार के कुशल नेतृत्व में किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अन्य न्यायाधीशगणों अधिवक्ता संघ के सदस्यों तथा अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

      नेशनल लोक अदालत में  39 खण्डपीठों के द्वारा मोटर दुर्घटना के 53 प्रकरणों में 32190000/-रूपये एवं चेक वाउन्स के 298 प्रकरणों में 53053004/- रूपये, विद्युत अधिनियम के 61 प्रकरणो में 1069556/- रूपये की अवार्ड पारित किये गये तथा अन्य सिविल प्रकृति के 74 प्रकरणो में 6844126/- रूपये के अवार्ड पारित किये गये, इसी प्रकार लेंड एक्विजिशन के 01 प्रकरण तथा राजीनामा योग्य दांडिक प्रकरण, 256 पारिवारिक विवाद के 126 प्रकरण, श्रम विवाद के 02 प्रकरण, तथा अन्य प्रकृति के 75 प्रक्ररण  सहित न्यायालयों में लंबित कुल 948 प्रकरणों में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर राजीनामा किया जाकर अंतिम निराकरण किया गया।  इसी प्रकार प्रिलिटिगेशन प्रकरणों में बैंक बकाया वसूली के 36 प्रकरणों में 7438897/- नगर निगम/नगरपालिका के जलकर के 220 प्रकरणों में 717944/- एवं विद्युत विभाग के प्रिलिटिगेशन के 456 प्रकरणों में 5373368/- एवं सम्पत्तिकर के 271 प्रक्ररणों में 1944282/- इस प्रक्रार कुल 1931 प्रक्ररणों में 111,540,734/-रू राशि का अवार्ड पारित किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायाधीश राकेश सिंह ने सफल नेशनल लोक अदालत के आयोजन पर समस्त  न्यायाधीशगणों,अधिवक्तागणों का एवं समस्त विभागों के अधिकारियों तथा पक्षकारों का आभार व्यक्त किया।

KBP NEWS.IN
…जाहिद खान
9425391823

  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    seven − 7 =